टाटा : गार्ड एसके चौधरी को विदाई
जमशेदपुर. रविवार को टाटानगर में आयोजित सादे समारोह में मेल गार्ड एसके चौधरी को विदाई दी गयी. रविवार की सुबह हावड़ा से टाटानगर तक शताब्दी एक्सप्रेस में उन्होंने अंतिम ड्यूटी जी. इसके बाद गार्ड क्रू लॉबी में उन्हें चीफ डीटीआइ चंद्रमा सिंह, चीफ डीटीआइ राजा पंकज, गार्ड काउंसिल के तापस चटराज, एसके फरीद, बीके ठाकुर […]
जमशेदपुर. रविवार को टाटानगर में आयोजित सादे समारोह में मेल गार्ड एसके चौधरी को विदाई दी गयी. रविवार की सुबह हावड़ा से टाटानगर तक शताब्दी एक्सप्रेस में उन्होंने अंतिम ड्यूटी जी. इसके बाद गार्ड क्रू लॉबी में उन्हें चीफ डीटीआइ चंद्रमा सिंह, चीफ डीटीआइ राजा पंकज, गार्ड काउंसिल के तापस चटराज, एसके फरीद, बीके ठाकुर समेत काफी गार्ड, ड्राइवर अन्य रेलकर्मियों ने विदाई दी.