शपथ ग्रहण समारोह में छाया रहा जमशेदपुर, नरेंद्रन ने दी सीएम को बधाई

फोटो है दुबे जी काजमशेदपुर. रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास के शपथ ग्रहण समारोह में जमशेदपुर छाया रहा. यहां के दोनों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की दमदार उपस्थिति रही तो कॉरपोरेट घराने से लेकर ट्रेड यूनियन के नेताओं समेत हर वर्ग से जुड़े लोगों ने शिरकत की. टाटा स्टील के एमडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 1:03 AM

फोटो है दुबे जी काजमशेदपुर. रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास के शपथ ग्रहण समारोह में जमशेदपुर छाया रहा. यहां के दोनों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की दमदार उपस्थिति रही तो कॉरपोरेट घराने से लेकर ट्रेड यूनियन के नेताओं समेत हर वर्ग से जुड़े लोगों ने शिरकत की. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, उपाध्यक्ष सुनील भास्करन, टिनप्लेट के एमडी तरुण डांगा के अलावा जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत तमाम लोग उपस्थित थे. इस दौरान टीवी नरेंद्रन ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर रघुवर दास को बधाई दी. सरयू राय ने सबका अभिवादन किया, मुंडा भी स्टेज पर रहेजमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने स्टेडियम में सबका अभिवादन किया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी स्टेज पर नजर आये. श्री मुंडा ने भी सारे लोगों का अभिवादन किया. झारखंड-जमशेदपुर के विकास में टाटा स्टील साथ : नरेंद्रन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि झारखंड-जमशेदपुर के विकास में टाटा स्टील हमेशा साथ रही है. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि टाटा स्टील से जुड़े रहे रघुवर दास प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि बहुमत की सरकार आने से झारखंड के विकास को गति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version