हेल्थ बुलेटिन – डॉ प्रतीश कुमार राही असंपादित

नोट- फोटो की जा चुकी है. डॉ प्रतीश कुमार राही, ओरल एंड डेंटल सर्जनमालोकुलोसिन से दांतों की बीमारी का खतरा मसूड़े पर सही स्थान पर दांतों के न उगने के कारण दांत टेढ़े-मेढ़े निकल आते हैं. जिसे मेडिकल टर्म में मालोकुलोसिन कहा जाता है. कम उम्र में बच्चों के दूध के दांत नहीं गिरने और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 2:03 AM

नोट- फोटो की जा चुकी है. डॉ प्रतीश कुमार राही, ओरल एंड डेंटल सर्जनमालोकुलोसिन से दांतों की बीमारी का खतरा मसूड़े पर सही स्थान पर दांतों के न उगने के कारण दांत टेढ़े-मेढ़े निकल आते हैं. जिसे मेडिकल टर्म में मालोकुलोसिन कहा जाता है. कम उम्र में बच्चों के दूध के दांत नहीं गिरने और नीचे से दूसरे दांत के निकल आने से, समय से पहले बच्चों का दांत निकलने की वजह से और जैनेटिक कारणों से यह हो सकता है. मालोकुलोसिन के लक्षण की बात की जाये तो इसके चलते दांत टेढ़े-मेढ़े निकल आते हैं. मुंह के अंदर तो कई बार दांत मुंह के बाहर भी निकल आते हैं. ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इससे बचाव के उपाय की बात की जाये तो ऑस्ट्रो ट्रिटमेंट कर दांतों की संरचना को ठीक किया जा सकता है. जिसमें पिन लगाकर दांतों को शेप में लाया जाता है.बीमारी/हेल्थ – मालोकुलोसिन लक्षण- टेढ़ा-मेढ़ा दांत निकलना. उपाय- पिन लगाकर दांतों को शेप में लाया जा सकता है, डॉक्टर की सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version