प्रत्याशी हारे, पर कांग्रेस का एक लाख वोट बढ़ा: विजय खां

जमशेदपुर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि विधानसभा में जिले के छह विधानसभा सीट पर भले पार्टी प्रत्याशी की हार हुई है, लेकिन कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले एक लाख वोट अधिक मिले हैं. यह जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और टीम वर्क का नतीजा है. श्री खां रविवार को तिलक पुस्तकालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:54 AM

जमशेदपुर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि विधानसभा में जिले के छह विधानसभा सीट पर भले पार्टी प्रत्याशी की हार हुई है, लेकिन कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले एक लाख वोट अधिक मिले हैं.

यह जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और टीम वर्क का नतीजा है. श्री खां रविवार को तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. विधानसभा चुनाव में हार के बाद तथा कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर बुलायी गयी बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री खां ने कहा कि जल्द जिला कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा. कमेटी का स्वरूप बड़ा हो, इसके लिए प्रदेश कमेटी से अनुरोध किया जायेगा.

आयरन ओर की ढुलाई चालू करने की सीएम से करेंगे मांग . विजय खां ने कहा कि आयरन ओर की ढुलाई बंद पड़ी हुई है. उसे चालू करने के लिए ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री से मांग करेंगे. इसके अलावा 114 बस्तियों को मालिकाना हक देने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित थे : दुलाल भुइयां, दुखनीमाइ सरदार समेत अन्य.

Next Article

Exit mobile version