आदिवासी युवा महोत्सव में देशभर के 2500 युवाओं का होगा जुटान
चाईबासा के हरिगुटू में 13 व 14 जुलाई को होगा महोत्सव
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
राष्ट्रीय स्तरीय आदिवासी युवा महोत्सव का आयोजन इस बार चाईबासा में 13 और 14 जुलाई को हो रहा है. इस महोत्सव का आयोजन आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में किया जा रहा है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों से 2500 से अधिक युवा शामिल होंगे. यह महोत्सव आदिवासी समुदाय के युवाओं के लिए अपनी मातृभाषा, शिक्षा और सामाजिक दस्तूरों के प्रति गहरे चिंतन और मंथन का अवसर प्रदान करेगा. यह जानकारी आदिवासी हो समाज महासभा के राष्ट्रीय महासचिव-गब्बर सिंह हेंब्रम ने दी. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को उनके मूल पहचान और संस्कृति की याद दिलाना है.पारंपरिक खेल प्रतियोगिता होगा आकर्षण का केंद्र
आदिवासी युवा महोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाज व पूजा-अर्चना के साथ होगा. दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव में सेकोर इनुंग, जोनो गलं, जाटी गलं, चिटकी-पुःउ, बडजोम बयर उंञ, बोड़ पटः, सेंगेल-गुरतुई, बबा-रूंग, जाटि-गलं, रूतु-बनम, दुरंग,चुर इनुंग इत्यादि सांस्कृतिक तथा पारंपरिक खेलकूद का भी आयोजन होगा. इनके विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है