गुदड़ी प्रखंड शिक्षकों की तीन दिवसीय बुनियादी प्लस प्रशिक्षण शुरू

प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा स्थित प्रखंड संसाधन केंेद्र में गुदड़ी प्रखंड के शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय बुनियादी प्लस प्रशिक्षण शुरू हुआ़ मौके पर प्रशिक्षक रूप में संकुल साधन सेवी संजय कुमार व शिव कुमार प्रधान ने कक्षा तीन से पांच के बच्चो को खेल-खेल मंे शिक्षा देने की जानकारी के अलावे स्कूलों में बढ़ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा स्थित प्रखंड संसाधन केंेद्र में गुदड़ी प्रखंड के शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय बुनियादी प्लस प्रशिक्षण शुरू हुआ़ मौके पर प्रशिक्षक रूप में संकुल साधन सेवी संजय कुमार व शिव कुमार प्रधान ने कक्षा तीन से पांच के बच्चो को खेल-खेल मंे शिक्षा देने की जानकारी के अलावे स्कूलों में बढ़ रही ड्रॉप आउट की समस्या के समाधान के बारे में भी जानकारी दी़ प्रशिक्षण में शिक्षा को रूचिकर बनाकर पढ़ाने की विभिन्न विधिओं से अवगत कराया गया़ प्रशिक्षण में शिक्षकों को कार्ड बोर्ड , पेपर आदि सामनाों में टीएलएम बनाने की जानकारी भी दी गयी़ इस प्रशिक्षण में गुदड़ी प्रखंड के 40 शिक्षकोंं ने प्रशिक्षण दिया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version