कैरियर टिप्स : डॉ त्रिपुरा झा

पॉल साइंस पढ़ आयें राजनीति मेंयुवाओं की रुचि तो इंजीनियरिंग और मेडिकल में होती ही है, आज के समय में कई युवा ऐसे भी हैं तो पॉलिटिक्स में भी इंटरेस्ट रखते हैं. एक अच्छा राजनेता बनने के लिये जरूरी है कि आपको इसका बेहतर ज्ञान हो. आपको एक्ट्स और कंस्टीट्यूशन की अच्छी जानकारी हो. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:03 PM

पॉल साइंस पढ़ आयें राजनीति मेंयुवाओं की रुचि तो इंजीनियरिंग और मेडिकल में होती ही है, आज के समय में कई युवा ऐसे भी हैं तो पॉलिटिक्स में भी इंटरेस्ट रखते हैं. एक अच्छा राजनेता बनने के लिये जरूरी है कि आपको इसका बेहतर ज्ञान हो. आपको एक्ट्स और कंस्टीट्यूशन की अच्छी जानकारी हो. ऐसे में राजनेता बनने का सपना रखने वालों के लिये पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई काफी मददगार साबित हो सकती है. जहां तक बात है स्कोप की तो राजनीति तो एक अथाह सागर है. इसमें काफी स्कोप हैं. बशर्ते आपको एक अच्छा और जानकार जन प्रतिनिधि बनकर लोगों के सामने आना होगा. पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरर और प्रोफेसर की भी काफी डिमांड है. आप टीइटी, पीजीटी, नेट और पीएचडी कर किसी अच्छे कॉलेज में लेक्चरर या फिर प्रोफेसर के पद पर ज्वाइन कर सकते हैं. इन दोनों ही पदों का सैलरी स्ट्रक्चर भी काफी अच्छा है.नाम – डॉ त्रिपुरा झाप्रोफेशन – असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षा संकाय, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, नागरिक शास्त्र व हिंदी

Next Article

Exit mobile version