रैन बसेरा के लिए नपा ने डीआरएम को लिखा पत्र
संवाददाता, जमशेदपुर गरीब व जरुरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन के समीप रैन बसेरा बनाया जायेगा. जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव ने स्टेशन के समीप जमीन उपलब्ध कराने के लिए चक्रधरपुर के डीआरएम को पत्र लिखा है. सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेश के तहत स्टेशन के समीप रैन बसेरा […]
संवाददाता, जमशेदपुर गरीब व जरुरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन के समीप रैन बसेरा बनाया जायेगा. जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव ने स्टेशन के समीप जमीन उपलब्ध कराने के लिए चक्रधरपुर के डीआरएम को पत्र लिखा है. सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेश के तहत स्टेशन के समीप रैन बसेरा बनाने के लिए नगरपालिका ने रेल प्रबंधक द.पू रेलवे चक्रधरपुर मंडल से 22. 21 डिसिमल जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. पूर्व में भी रैन बसेरा निर्माण के लिए रेलवे के पास 10 मई 2012 को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन प्रस्ताव का जवाब रेलवे की ओर से नहीं भेजा गया. इसके कारण आज तक स्टेशन के समीप खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों के लिए रैन बसेरा का निर्माण अधर में लटका हुआ है.