डब्ल्यूबीजेइइ के लिये ऑनलाइन आवेदन आज से
18 व 19 अप्रैल को होगी परीक्षा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम (डब्ल्यूबीजेइइ) के लिये आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2015 है. अप्रैल में परीक्षा, मई-जून में रिजल्टबीटेक, बीआर्क, मेडिकल, डेंटल के […]
18 व 19 अप्रैल को होगी परीक्षा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम (डब्ल्यूबीजेइइ) के लिये आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2015 है. अप्रैल में परीक्षा, मई-जून में रिजल्टबीटेक, बीआर्क, मेडिकल, डेंटल के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये पश्चिम बंगाल के संबंधित कॉलेजों में एडमिशन के इच्छुक छात्र-छात्राएं डब्ल्यूबीजेइइ में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म डब्ल्यूबीजेइइ की वेबसाइट ६६६.६ु्नीीु.ल्ल्रू.्रल्ल पर उपलब्ध होगा. विभिन्न पाठ्यक्रम के लिये आवेदन शुल्क 500 से 600 रुपये है. इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा अप्रैल में होगी, जबकि रिजल्ट का प्रकाशन मई के अंत या जून के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा. 18 अप्रैल को बायो साइंस की परीक्षा होगी. 19 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली में मैथ और दूसरी में फिजिक्स व केमेस्ट्री की परीक्षा होगी.