चाईबासा व घाटशिला के लिए
बागबेड़ा डीबी चौक पर पीएम व सीएम का पुतला फूंका ( ऋषि -10-झारखंड में गैर आदिवासी सीएम बनाने तथा असम में आदिवासियों की हत्या किये जाने का विरोधजमशेदपुर. यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर ने झारखंड में गैर आदिवासी सीएम बनाने तथा असम हत्याकांड के विरोध में बागबेड़ा डीबी चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम रघुवर दास […]
बागबेड़ा डीबी चौक पर पीएम व सीएम का पुतला फूंका ( ऋषि -10-झारखंड में गैर आदिवासी सीएम बनाने तथा असम में आदिवासियों की हत्या किये जाने का विरोधजमशेदपुर. यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर ने झारखंड में गैर आदिवासी सीएम बनाने तथा असम हत्याकांड के विरोध में बागबेड़ा डीबी चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम रघुवर दास एवं असम के सीएम तरुण गोगोई का पुतला फूंका. इससे पूर्व रानीडीह से मशाल जुलूस निकाला. जुलूस रानीडीह, मतलाडीह, टीकाटोला, कोकेटोला, प्रधानटोला, गुलटू झोपड़ी होते हुए डीबी चौक पहुंचा. जहां पुतला दहन किया गया. पुतला दहन व मशाल जुलूस में बहादुर किस्कू, राम सोरेन, नरेश सोय, पुकलू सरदार, शंकर गोप, रेंगो पुरती, मनीष गोप, बनारस दास, नाजीर मुर्मू आदि शामिल थे.