साधुचरण को मंत्री बनाने की मांग

नीमडीह. ईचागढ़ विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक साधुचरण महतो को मंत्री बनाने का मांग चिलगु निवासी समाजसेवी सनातन महतो व भाजपा नेता सीताराम गोप ने की. इस संबंध में सनातन महतो ने कहा कि साधुचरण महतो आंदोलनकारी नेता के रुप में विशेष सक्रिय रहे है. जिसके कारण ईचागढ़ की जनता ने रिकॉर्ड मत देकर साधुचरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 9:03 PM

नीमडीह. ईचागढ़ विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक साधुचरण महतो को मंत्री बनाने का मांग चिलगु निवासी समाजसेवी सनातन महतो व भाजपा नेता सीताराम गोप ने की. इस संबंध में सनातन महतो ने कहा कि साधुचरण महतो आंदोलनकारी नेता के रुप में विशेष सक्रिय रहे है. जिसके कारण ईचागढ़ की जनता ने रिकॉर्ड मत देकर साधुचरण महतो को जिताया. उन्होंने कहा कि जनभावना को समझते हुए साधुचरण महतो को मंत्रिपद देना चाहिए.