ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बने कमल

प्रतिनिधि, जादूगोड़ा. मकर पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर उत्तरी ईचड़ा पंचायत के ईचड़ा गांव में ग्राम विकास समिति ईचड़ा की बैठक ग्राम प्रधान कमल लोचन मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस बार भी 16 जनवरी को मकर पर्व मनाने की तैयारी को लेकर चरचा की गयी. साथ की पुराने कमेटी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:03 PM

प्रतिनिधि, जादूगोड़ा. मकर पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर उत्तरी ईचड़ा पंचायत के ईचड़ा गांव में ग्राम विकास समिति ईचड़ा की बैठक ग्राम प्रधान कमल लोचन मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस बार भी 16 जनवरी को मकर पर्व मनाने की तैयारी को लेकर चरचा की गयी. साथ की पुराने कमेटी को भंग करके नयी कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें अध्यक्ष ग्राम प्रधान कमल लोचन मंडल को बनाया गया. जबकि सचिव रूप कुमार मंडल, सह सचिव नगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विश्वमित्र सिंह व कोषाध्यक्ष मनोज मंडल को बनाया गया. कार्यकारी सदस्य में दिलीप सिंह, तुलसी भकत, सुभाष चंद्र सिंह, गौर मंडल, गोपाल भकत, अजय शर्मा, बिरेंद्र टुडू, भोतो टुडू, सुशांत मंडल, रतन सिंह, मंजित सिंह आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version