रक्तदान महादान में से एक : कार्तिक एस

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिटी एसपी कार्तिक एस ने कहा कि रक्तदान महादान में से एक है. इसका महत्व तब और बढ़ जाता है, जब किसी की याद में यह पुण्य काम किया गया हो. बतौर मुख्य अतिथि कार्तिक एस ने यह बात सोमवार को टाटानगर अक्षय भवन में कही. वे मेंस कांग्रेस द्वारा यहां आयोजित अमरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिटी एसपी कार्तिक एस ने कहा कि रक्तदान महादान में से एक है. इसका महत्व तब और बढ़ जाता है, जब किसी की याद में यह पुण्य काम किया गया हो. बतौर मुख्य अतिथि कार्तिक एस ने यह बात सोमवार को टाटानगर अक्षय भवन में कही. वे मेंस कांग्रेस द्वारा यहां आयोजित अमरेंद्र कुमार उर्फ राकेश मिश्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर को उदघाटन के बाद संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मेंस कांग्रेस के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा भी की. इस मौके पर अमरेंद्र की याद में एक ह्वील चेयर टाटानगर स्टेशन पर और एक ह्वील चेयर टाटा रेल अस्पताल को दिया गया.एआरएम विनीत कुमार गुप्ता और सीनियर डीइइ अभिमन्यू सेठ हाथों इसे समर्पित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शशि मिश्रा ने किया. 111 आम लोगों व रेलकमियों ने रक्तदान किया. इस मौके पर मुख्य रूप से मेंस कांग्रेस के एसआर मिश्रा, शशि मिश्रा, प्रहृलाद सिंह, धनश्याम चौधरी, अवतार सिंह, वरूण चक्रवर्ती, एसएन लाल, नटराज, लोको मां पहाड़ी पूजा कमेटी के अध्यक्ष केशव राव, गोपाल राव, भाष्कर राव, इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश्वर पांडेय समेत काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version