निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का जोड़

हस्ताक्षर लेने के लिए उमड़ी भीड़ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी का हस्ताक्षर लेने के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ लगी रही. नये साल की शुभकामनाएं देते हुए श्री मुखर्जी ने ऑटोग्राफ दिया.सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोहा सोमवार की संध्या दिल्ली शाखा ने नृत्य नाटिका पेश किया. वहीं दीघा शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 11:03 PM

हस्ताक्षर लेने के लिए उमड़ी भीड़ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी का हस्ताक्षर लेने के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ लगी रही. नये साल की शुभकामनाएं देते हुए श्री मुखर्जी ने ऑटोग्राफ दिया.सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोहा सोमवार की संध्या दिल्ली शाखा ने नृत्य नाटिका पेश किया. वहीं दीघा शाखा ने गीतांजलि के शतवर्ष पर विचार रखे और रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी. कोलकाता शाखा ने आधुनिक गीत, 24 परगना शाखा ने देश भक्ति पर लघु नाटक, बेंगलुरु शाखा ने सामाजिक शोषण पर श्रुति नाटक पेश किया. वहीं मेघाली गुप्त और अचिंतम गुप्त ने रवींद्र संगीत, नजरूल संगीत से समां बांधा. अंत में डॉ कंकणा मित्र ने कीर्तन से लोगों का मन मोहा. अधिवेशन का अंतिम सत्र व दिन आज चार दिवसीय निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 87 वां अधिवेशन का समापन मंगलवार को होगा. पहले सत्र में सुलेखा मुखर्जी और झरना कर की ओर से बहिरबंग पर आधारित सत्र होगा. दूसरा सत्र डॉ देवदास के सौजन्य से काव्य शाखा पर आधारित रहेगा. वहीं अंतिम सत्र प्रीति प्रसार पर आधारित होगी.

Next Article

Exit mobile version