टाटा मोटर्स में आज से अवकाश

अब 2 को होगा काम-काजसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स में मंगलवार से अवकाश दे दिया गया है. अब कंपनी में 2 जनवरी से काम काज होगा. 30 को दिये जाने वाले अवकाश को पिछले लोकसभा चुनाव के दिन कराये गये काम से समायोजित किया गया है. 31 का अवकाश 19 अक्तूबर को कराये गये काम तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 1:02 AM

अब 2 को होगा काम-काजसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स में मंगलवार से अवकाश दे दिया गया है. अब कंपनी में 2 जनवरी से काम काज होगा. 30 को दिये जाने वाले अवकाश को पिछले लोकसभा चुनाव के दिन कराये गये काम से समायोजित किया गया है. 31 का अवकाश 19 अक्तूबर को कराये गये काम तथा 1 जनवरी का अवकाश 30 नवंबर के साप्ताहिक अवकाश से समायोजित किया जा रहा है. टाटा मोटर्स कर्मचारियों को नव वर्ष के दौरान वनभोज व पारिवारिक कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए एक साथ अवकाश मिल जायेगा. टाटा कमिंस में 31 व 1 को अवकाशटाटा कमिंस में 31 दिसंबर व 1 जनवरी को अवकाश दिया जा रहा है. टाटा कमिंस में भी अब अगला काम काज 2 जनवरी को होगा.

Next Article

Exit mobile version