सीएम का वैश्य एकता महिला मोरचा करेगा अभिनंदन
रघुवर के नेतृत्व में होगा राज्य का विकास: मंजु शाह संवाददाता, जमशेदपुर वैश्य एकता मंच महिला प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश अध्यक्षा मंजु शाह की अध्यक्षता में बारीडीह में हुई. बैठक में रघुवर दास के सीएम बनने पर समाज की ओर से हर्ष वक्त करते हुए सहयोग का आ ान किया गया. वक्ताओं ने कहा कि […]
रघुवर के नेतृत्व में होगा राज्य का विकास: मंजु शाह संवाददाता, जमशेदपुर वैश्य एकता मंच महिला प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश अध्यक्षा मंजु शाह की अध्यक्षता में बारीडीह में हुई. बैठक में रघुवर दास के सीएम बनने पर समाज की ओर से हर्ष वक्त करते हुए सहयोग का आ ान किया गया. वक्ताओं ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का सर्वागीण विकास होगा. बैठक में सर्वसम्मति से सीएम का अभिनंदन करने का निर्णय लिया. बैठक में डॉ शकुनतला साह, सीमा जायसवाल, शोभा वर्णवाल, रंजनी गुप्ता, कुमार गौरव, राजकिशोर प्रसाद, अमित वर्णवाल, सूरज मंडल, सबरजीत साह, ममता प्रसाद आदि उपस्थित थे.