वकीलों ने रुकवाया दीवार निर्माण कार्य
जमशेदपुर: पुराना कोर्ट के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए बनायी जा रही दीवार का पुराना कोर्ट के अधिवक्ताओं ने विरोध किया. इसके बाद जुस्को पदाधिकारी और बार एसोसिएशन के वरीय अधिकारी के बीच बातचीत हुई. इस दौरान बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सड़क चौड़ीकरण के नक्शा की मांग की. मंगलवार को नक्शा देखने के बाद […]
जमशेदपुर: पुराना कोर्ट के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए बनायी जा रही दीवार का पुराना कोर्ट के अधिवक्ताओं ने विरोध किया. इसके बाद जुस्को पदाधिकारी और बार एसोसिएशन के वरीय अधिकारी के बीच बातचीत हुई. इस दौरान बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सड़क चौड़ीकरण के नक्शा की मांग की. मंगलवार को नक्शा देखने के बाद कार्य शुरू करने पर सहमति जतायी है.
बताया जाता है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पुराना बार एसोसिएशन के पास से दीवार निर्माण किया जा रहा था. इसका पुराना कोर्ट के अधिवक्ताओं ने विरोध किया. जानकारी मिलने पर बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल तिवारी ने मौके पर पहुंचे और कार्य बंद कराया. उन्होंने बताया कि दीवार बनने से अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने जुस्को पदाधिकारियों से नक्शा मुहैया कराने की मांग की. महासचिव श्री तिवारी ने बताया कि मंगलवार को इस मामले में बैठक होगी. नक्शा दिखाने के बाद ही काम करने पर सहमति दी जायेगी. इस मौके पर अधिवक्ता प्रकाश झा, संजीव रंजन बरियार, विजय गुप्ता सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.
‘‘ पुराना कोर्ट के पास सड़क चौड़ीकरण के दौरान हो रहे कार्य का नक्शा मुहैया कराने की बात जुस्क ो के पदाधिकारियों से हुई है. इसे लेकर मंगलवार को जुस्को पदाधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. – अनिल कुमार तिवारी, महासचिव, बार एसोसिएशन.