साउथ बिहार में युवती से छेड़खानी, आरोपी की पिटाई

जमशेदपुर: दानापुर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में वृद्ध माता-पिता के साथ सफर कर रही जमशेदपुर की युवती से शराबी युवक ने र्दुव्‍यवहार किया गया. सुबह सवा आठ बजे ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर यात्रियों ने आरोपी युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया. इस दौरान जीआरपी के समक्ष युवती ने रोते हुए घटना की जानकारी दी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:23 AM

जमशेदपुर: दानापुर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में वृद्ध माता-पिता के साथ सफर कर रही जमशेदपुर की युवती से शराबी युवक ने र्दुव्‍यवहार किया गया.

सुबह सवा आठ बजे ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर यात्रियों ने आरोपी युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया. इस दौरान जीआरपी के समक्ष युवती ने रोते हुए घटना की जानकारी दी, हालांकि युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया. इस दौरान रेल पुलिस ने आरोपी की जमकर पिटाई की. बाद में जीआरपी ने युवती के जाने के बाद आरोपी को छोड़ दिया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवती माता-पिता के साथ ट्रेन में पटना स्टेशन पर चढ़ी. इसी कोच में आरोपी भी चढ़ा, वह शराब के नशे में था. बताया जाता है कि आरोपी ने युवती को बर्थ पर काफी परेशान किया. तंग आकर युवती ने चिल्लाकर विरोध जताया. इसके बाद कोच के अन्य यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि आरोपी युवक भी जमशेदपुर का रहने वाला है. इस संबंध में रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. ऐसा मामले में उन्होंने कड़ी कार्रवाई की बात कही.

Next Article

Exit mobile version