क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने की स्थापना की बैठक, ट्रांसफर होंगे जमे कर्मी

जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालयों में वर्षो से पदस्थापित कर्मचारियों का स्थानांतरण होगा. सोमवार को चाईबासा स्थित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) कार्यालय में संपन्न स्थापना की बैठक में यह निर्णय लिया गया. ... बैठक आरडीडीइ रजनीकांत वर्मा की अध्यक्षता में हुई. तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:24 AM

जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालयों में वर्षो से पदस्थापित कर्मचारियों का स्थानांतरण होगा. सोमवार को चाईबासा स्थित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) कार्यालय में संपन्न स्थापना की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक आरडीडीइ रजनीकांत वर्मा की अध्यक्षता में हुई. तीनों जिला में डीइओ व डीएसइ कार्यालयों में पिछले पांच वर्ष से पदस्थापित या पिछले 10 वर्ष या इससे अधिक समय से एक ही जिला में हैं, उनका स्थानांतरण किया जायेगा. इसके अलावा वैसे कर्मचारी, जिन पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से कोई आरोप हैं, उनके स्थानांतरण पर भी विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गयी. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा, डीएसइ इंद्र भूषण सिंह समेत तीनों जिला के डीइओ व डीएसइ शामिल हुए.

एसीपी पर समीक्षा करेगी कमेटी

बैठक में क्लर्क संवर्ग के कुछ कर्मचारियों के एसीपी के एजेंडे पर भी विचार किया गया. इस पर स्क्रीनिंग कमेटी समीक्षा कर अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट आरडीडीइ को सौंपेगी. अगली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय की संभावना है.

नये साल से समीक्षा बैठक

इसके अलावा 2015 से हर माह शिक्षा की गुणवत्ता व गतिविधियों की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया. पहली समीक्षा बैठक जनवरी में सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल में होगी. फरवरी में चाईबासा और मार्च में जमशेदपुर में होगी, जिसमें आरडीडीइ उपस्थित रहेंगे.

‘‘बैठक में तीनों जिला के विभागीय कार्यालयों में वर्षो से पदस्थापित और कर्मचारियों की सूची पर समीक्षा की गयी. ऐसे कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जायेगा. इसके अलावा क्लर्क संवर्ग के कुछ कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया जाना है. इस पर स्क्रीनिंग कमेटी से समीक्षा कर रिपोर्ट मांगी गयी है.

रजनीकांत वर्मा, आरडीडीइ, कोल्हान प्रमंडल