अग्रिम राशि रखनेवाले नौ इंजीनियरों को नोटिस

जमशेदपुर: सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के विभिन्न कार्यो की राशि एडवांस रखने वाले इंजीनियरों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई के संकेत दिये हैं. लघु वितरण प्रमंडल संख्या-2 के अधीन कार्यरत ऐसे नौ इंजीनियरों को नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस उनके घर का पता और वर्तमान में कार्यरत जगहों पर भेजा गया है. परियोजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:24 AM

जमशेदपुर: सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के विभिन्न कार्यो की राशि एडवांस रखने वाले इंजीनियरों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई के संकेत दिये हैं. लघु वितरण प्रमंडल संख्या-2 के अधीन कार्यरत ऐसे नौ इंजीनियरों को नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस उनके घर का पता और वर्तमान में कार्यरत जगहों पर भेजा गया है.

परियोजना के चांडिल शिविर के कार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर से जारी उक्त नोटिस में एडवांस राशि 15 दिनों में जमा करने का स्पष्ट आदेश दिया गया है. वहीं आदेश का अक्षरस: अनुपालन नहीं होने की स्थिति में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना लघु वितरण प्रमंडल संख्या-2 के अधीन कार्यरत इन नौ इंजीनियरों पर ढाई लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया है.

Next Article

Exit mobile version