गुणवत्तापूर्ण उत्पादन पर होगा मंथन

जमशेदपुर: टाटा स्टील और इंडियन इंस्टीटय़ूट फॉर वेल्डिंग (आइआइडब्ल्यू), जमशेदपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 24 जनवरी तक नेशनल वेल्डिंग सेमिनार का आयोजन किया गया है. ... सेमिनार बिष्टुपुर केएन रोड स्थित एसएनटीआइ प्रेक्षागह में होगा. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त 400 से अधिक टेक्नोक्रेट, विद्वान और इंजीनियर हिस्सा हिस्सा लेंगे. वे अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:25 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील और इंडियन इंस्टीटय़ूट फॉर वेल्डिंग (आइआइडब्ल्यू), जमशेदपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 24 जनवरी तक नेशनल वेल्डिंग सेमिनार का आयोजन किया गया है.

सेमिनार बिष्टुपुर केएन रोड स्थित एसएनटीआइ प्रेक्षागह में होगा. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त 400 से अधिक टेक्नोक्रेट, विद्वान और इंजीनियर हिस्सा हिस्सा लेंगे. वे अपने अनुसंधान क्षेत्र से संबंधित लगभग 100 तकनीकी पेपर प्रस्तुत करते हुए विचार-विमर्श करेंगे. आयोजकों की ओर से बताया गया है कि यह सेमिनार नवीनतम प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए उद्योगों को सहायता प्रदान करने की दिशा में एक प्रयास है. यह पहल उद्योग और स्थानीय कार्यबल की सहायता के प्रति टाटा स्टील और आइआइडब्ल्यू की प्रतिबद्घता को दर्शाता है.

सेमिनार में विभिन्न वेल्डिंग प्रक्रिया, उपकरण, वियर एंड टियर (टूट-फूट) से निपटने के लिए संयंत्र का जीवन संवर्धन आदि से संबंधित पेपर प्रस्तुत किये जायेंगे. इसमें वेल्डिंग मेटलर्जी, गुणवत्ता आश्वासन, कौशल विकास, वेल्डरों की सुरक्षा व स्वास्थ्य, उत्पादकता, ऊर्जा और लागत कुशलता से जुड़े पेपर शामिल होंगे.

देश-विदेश से आये वक्ता करेंगे शिरकत

सेमिनार में टाटा स्टील समेत देश-विदेश से आये विशेषज्ञ व शिक्षाविद् वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे. इनमें जी पद्मनाभन (एआरसीआइ), एसके अल्बर्ट (आइजीसीएआर), हिदेतोशी फूजी (ओसाका विश्वविद्यालय, जापान), एके भादुड़ी (आइजीसीएआर), डॉ डी एल जिउने (कोर वायर सर्फेस टेक्नोलॉजी, यूके) रिचर्ड कुक (विक्टर टेक, यूएसए), डॉ टी पाल (जादवपुर विश्वविद्यालय), डॉ राहुल छिब्बर (आइआइटी जोधपुर), डॉ महादेव सोम (टाटा स्टील) और डी कुलकर्णी (एल एंड टी) आदि प्रमुख हैं. टाटा स्टील के कारपोरेट कम्यूनिकेशन की ओर से बताया गया है कि सेमिनार में टाटा मोटर्स, टाटा हिताची, टिनप्लेट, टीआरएफ लिमिटेड, टाटा ग्रोथ शॉप, डिफ्यूजन इंजीनियर्स नागपुर, माइलम इंडिया पांडिचेरी, वाउतिद शाह, जे के सर्फेस कोटिंग्स जैसी अन्य प्रमुख कंपनियां सहयोग कर रही हैं.