3जी एवं 4जी सेवाएं होंगी और बेहतर :सिंह
जमशेदपुर: बीएसएनएल, जमशेदपुर नये वर्ष में अपने ग्राहकों के लिए अनेक नयी सुविधाएं लेकर आ रहा है. इनमें वर्तमान सेवाओं के विस्तार के साथ ही उनकी गुणवत्ता में सुधार भी शामिल है. बीएसएनएल,जमशेदपुर के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने सोमवार शाम के पत्रकारों के साथ बातचीत में उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 3जी और […]
जमशेदपुर: बीएसएनएल, जमशेदपुर नये वर्ष में अपने ग्राहकों के लिए अनेक नयी सुविधाएं लेकर आ रहा है. इनमें वर्तमान सेवाओं के विस्तार के साथ ही उनकी गुणवत्ता में सुधार भी शामिल है. बीएसएनएल,जमशेदपुर के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने सोमवार शाम के पत्रकारों के साथ बातचीत में उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 3जी और 4जी की सेवाएं बेहतर होगी.
टीआरए मोबाइल गोलमुरी स्थानांतरित
श्री सिंह ने बताया कि बीएसएनएल के ग्राहकों को अब विभाग के विभिन्न कार्यो के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्होंने बताया कि टीआरए/मोबाइल को कदमा से गोलमुरी जीएम ऑफिस में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे उससे संबंधित सभी पदाधिकारी अब एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे. इनमें सीओओ(आइआर). एओ(आइआर-1/स्सीएफए), जेएओ(आइआर-2/सीसीटी), जेएओ(आइआर-1सीएफए), एओ (सीएमटीएस/मोबाइल) एवं जेएओ(सीएमटीएस/मोबाइल) शामिल हैं.
एलडब्ल्यूई प्रोजेक्ट मार्च तक पूरा होगा
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर अंतर्गत 176 बीटीएस लग रहे हैं. जिसका काम मार्च तक पूरा हो जायेगा. इसके अतिरिक्त टीडीएम से 3जी नेटवर्क में माइग्रेशन के लिए 32 स्थानों पर कार्य पूरा हो चुका है, जिससे 3जी की गति 600 केबीपीएस तक पहुंच गयी है तथा इससे 3जी की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है. वाइमैक्स के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है एवं इआरपी के रौल आउट में भी काम चल रहा है. इसके अलावा बीएसएनएल की ओर से नयी प्रोमोशनल स्कीमें भी लायी जा रही हैं.
बेहतर प्रदर्शन
श्री सिंह ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में वित्तीय क्षेत्र में भी जमशेदपुर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि लैंडलाइन के रेवेन्यू का 70 फीसदी लक्ष्य पूरा हो चुका है तथा मार्च तक लक्ष्य पूरा हो जायेगा. ब्रॉडबैंड में भी 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. बकाया वसूली के क्षेत्र में भी जमशेदपुर में अच्छी प्रगति हुई है. श्री सिंह ने बताया कि लोक अदालतों के माध्यम से वसूली में अच्छी प्रगति हुई है तथा इसके माध्यम से विभाग इस वर्ष 40 लाख रुपये से अधिक की वसूली करने में सफल हुआ है.