इंटर आरएमडी माइंस टूर्नामेंट 10 जनवरी
संवाददाता, किरीबुरूआगामी 10 जनवरी से बोलानी में इंटर आरएमडी माइंस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जायेगा. जिसकी जानकारी उज्जवल मुखर्जी ने देते हुए कहा कि 10-19 जनवरी तक बोलानी में क्रिकेट प्रतियोगिता, 15-20 जनवरी तक बरसुवा में एथलेटिक्स की तिथि लगभग निर्धारित हो चुकी है. जबकि किरीबुरू में वॉलीबॉल, मेघाहातुबुरू में हॉकी, बर्सुवा में फुटबॉल आदि […]
संवाददाता, किरीबुरूआगामी 10 जनवरी से बोलानी में इंटर आरएमडी माइंस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जायेगा. जिसकी जानकारी उज्जवल मुखर्जी ने देते हुए कहा कि 10-19 जनवरी तक बोलानी में क्रिकेट प्रतियोगिता, 15-20 जनवरी तक बरसुवा में एथलेटिक्स की तिथि लगभग निर्धारित हो चुकी है. जबकि किरीबुरू में वॉलीबॉल, मेघाहातुबुरू में हॉकी, बर्सुवा में फुटबॉल आदि खेलों का आयोजन होना है. जिसकी तिथि की घोषणा होना बाकी है. उक्त प्रतियोगिता के मद्देनजर किरीबुरू मैदान को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. ताकि किरीबुरू के खिलाड़ी मैच पूर्व यहां अच्छी तरह से अभ्यास कर सके. लंबे समय के बाद पुन: खदान क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन आरएमडी स्तर पर हो रहा है. जिसमें आरएमडी के तमाम खदानों के खिलाड़ी भाग लेंगे.