तीन विद्या को अपनाकर शिव को गुरू माने

फोटो फाईल संख्या 30 सोनुवा 2 में सोनुवा में शिव चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित भक्तप्रतिनिधि,सोनुवासोनुवा चांदनी चौक के समीप स्थित शिव मंदिर मंे शिव को गुरू बनाने के लिए चर्चा की गयी़ यह चर्चा श्री शिव परिवार जमशेदपुर के गुरू बहनों के सहयोग से किया गया़ चर्चा में उपस्थित जन-मानस को भगवान शिव को जगतगुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:03 PM

फोटो फाईल संख्या 30 सोनुवा 2 में सोनुवा में शिव चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित भक्तप्रतिनिधि,सोनुवासोनुवा चांदनी चौक के समीप स्थित शिव मंदिर मंे शिव को गुरू बनाने के लिए चर्चा की गयी़ यह चर्चा श्री शिव परिवार जमशेदपुर के गुरू बहनों के सहयोग से किया गया़ चर्चा में उपस्थित जन-मानस को भगवान शिव को जगतगुरू बताते हुए गुरू बनाने की सलाह दी गयी़ चर्चा मंे जमशेदपुर की गुरु बहनों ने बताया कि तीन विद्या अपना कर हम शिव को गुरू बना सकते है़ जिसमें पहला दया मांगना, दूसरा चर्चा कराना व तीसरा सूत्र नम: शिवाय का जाप करना है़ इसमें किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग शामिल होकर शिव को अपना गुरू बना सकते हैं. इस दौरान शिव चर्चा संबंधी भजन भी प्रस्तृत किया गया़ मौके पर गुरू बहनों में आरती, ममता, पार्वती, मीरा, रीता, सुमन, बबली आदि महिलाएं शामिल थी़

Next Article

Exit mobile version