फैशन एप्स : गर्ल्स कार्टून कैप

फैशन का कीड़ा सभी में होता है फिर वो चाहे लड़का हो या फिर लड़की. हां च्वाइस के मामले में दोनों की पसंद अलग-अलग होती है. एक ओर जहां ब्वायज का हंक और डैशिंग लुक के कपड़े पसंद आते हैं तो दूसरी तरफ गर्ल्स को पसंद आती है चुलबुली और रंगीन ड्रेसेज. इस बात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:03 PM

फैशन का कीड़ा सभी में होता है फिर वो चाहे लड़का हो या फिर लड़की. हां च्वाइस के मामले में दोनों की पसंद अलग-अलग होती है. एक ओर जहां ब्वायज का हंक और डैशिंग लुक के कपड़े पसंद आते हैं तो दूसरी तरफ गर्ल्स को पसंद आती है चुलबुली और रंगीन ड्रेसेज. इस बात को एक सिरे से साबित करती है गर्ल्स कार्टून कैप. इन दिनों ये कैप लड़कियों को काफी भा रही हैं. दरअसल, इस कैप को किसी कार्टून का फेस दिया गया, जो इसको काफी शरारत भरा लुक देता है. इसे बनाया गया है बेहतर वूलेन मटेरियल से. ये कैप कानों के पास काफी डीप होती है, जिससे ये आपके कानों को सर्द हवाओं से बचाने में काफी कारगर होती है. इसके अलावा इसमें कानों के पास में डोरियां भी दी गई हैं, जिनसे आप इन्हें जरूरत के हिसाब से फिटिंग दे सकते हैं. वैसे तो इस कैप के बेस को दो कलर दिये गये हैं पिंक और वायलेट, पर इसका कार्टून फिगर काफी कलरफुल है. ऐसे में ये कैप किसी भी रंग की ड्रेस के साथ मैच हो जाती है. प्राइस : 200 रुपयेखासियत : बेहतरीन वूलेन मटेरियल, कार्टून के फेस की डिजाइन.

Next Article

Exit mobile version