फैशन एप्स : कॉर्ड राइडिंग जैकेट
ब्वायज को हंक लुक काफी रास आता है. खासकर बाइक पर बैठकर किसी हंक लुक वाले जैकेट को पहनकर पोज देना तो उनका फेवरेट होता है. पर राइडिंग लेदर जैकेट्स का फैशन तो काफी पुराना हो चुका है. अब यूथ को चाहिए कुछ नया. तो कॉर्ड राइडर्स जैकेट हैं न. जी हां, इस बार सर्दियों […]
ब्वायज को हंक लुक काफी रास आता है. खासकर बाइक पर बैठकर किसी हंक लुक वाले जैकेट को पहनकर पोज देना तो उनका फेवरेट होता है. पर राइडिंग लेदर जैकेट्स का फैशन तो काफी पुराना हो चुका है. अब यूथ को चाहिए कुछ नया. तो कॉर्ड राइडर्स जैकेट हैं न. जी हां, इस बार सर्दियों के मौके पर सिटी में लेदर की जगह कॉर्ड फैब्रिक के राइडर्स जैकेट लांच किये गये हैं. इन जैकेट्स का कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये बाइक चलाते समय आपको सर्दी से सेफ तो रखते ही हैं, साथ ही आपके लुक को भी मेंटेन रखते हैं. इनके साथ एक अटैच्ड हुड भी दिया गया है जो आपको सर्दियों से और भी ज्यादा सेफ रखता है. जिप साइज के ये जैकेट्स डेनिम के साथ काफी अच्छा लुक देते हैं. इन्हें आप टी शर्ट व शॉर्ट शर्ट दोनों के साथ ही मैच कर सकते हैं. प्राइस : 2350 रुपयेखासियत : कॉर्ड मटेरियल, जिप साइज, राइडर्स लुक