दूरंतो में सादे लिबास में तैनात होंगे जवान
जमशेदपुर: दिल्ली और जमुई घटना को देखते हुए अब दूरंतो में सादे लिबास में भी जवान तैनात किये जायेंगे. टाटानगर होकर चलनेवाली हावड़ा- पूणो दूरंतो और हावड़ा- मुंबई में जवानों को लगाया जायेगा. जो प्रत्येक संदिग्ध पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत एक्शन में आ जायेंगे. गौरतलब हो कि दूरंतो के अलावा राजधानी, […]
जमशेदपुर: दिल्ली और जमुई घटना को देखते हुए अब दूरंतो में सादे लिबास में भी जवान तैनात किये जायेंगे. टाटानगर होकर चलनेवाली हावड़ा- पूणो दूरंतो और हावड़ा- मुंबई में जवानों को लगाया जायेगा.
जो प्रत्येक संदिग्ध पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत एक्शन में आ जायेंगे. गौरतलब हो कि दूरंतो के अलावा राजधानी, जनशताब्दी समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों पर भी नजर रखी जायेगी. इसके अलावा एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में सुरक्षा के लिए स्कॉट पार्टी की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है, ताकि ऐसे तत्वों पर ससमय अंकुश लगाया जा सके और यात्री आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकें.