झूलेलाल की भक्ति में झूमा सिंधी समाज

जमशेदपुर: सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल का चालीसा आज से आरंभ हुआ जो अगामी 26 अगस्त को संपन्न होगा. नगर का सिंधी समाज भी इसे समारोह पूर्वक मनाता है. इसके तहत मंगलवार को साकची सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल भवन में भगवान झूलेलाल की तस्वीर के समक्ष परंपरागत पूजा-अर्चना तथा भजन-कीर्तन का अयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 9:37 AM

जमशेदपुर: सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल का चालीसा आज से आरंभ हुआ जो अगामी 26 अगस्त को संपन्न होगा. नगर का सिंधी समाज भी इसे समारोह पूर्वक मनाता है. इसके तहत मंगलवार को साकची सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल भवन में भगवान झूलेलाल की तस्वीर के समक्ष परंपरागत पूजा-अर्चना तथा भजन-कीर्तन का अयोजन किया गया.

समाज के अध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि नगर में भगवान झूलेलाल का यह दूसरा चालीसा मनाया जा रहा है, जिसमें समाज के महिला-पुरुष उत्साह पूर्वक शमिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगामी 40 दिनों तक प्रति दिन शाम 6:00 से 8:00 बजे तक पूजा एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा.

चालीसवें दिन भव्य जुलूस के रूप में भगवान झूलेलाल का बारा निकलेगा जिसे नदी में विसजिर्त किया जायेगा. इस आयोजन में समाज के अध्यक्ष अमृतलाल, सचिव संत दास तथा कोषाध्यक्ष देवानंद के अलावा समाज की महिलाएं मोहिनी देवी, एकता कुमारी, रचना, सुशीला, कंचन देवी, मीना देवी, खुशबू, पंकज कुमार आदि सक्रियता के साथ भाग ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version