सलाउद्दीन गैंग ने की हत्या

जमशेदपुर: गोलमुरी के व्यापारी विनोद अग्रवाल से रुपये लूटने के लिए कुख्यात अपराधी सलाउद्दीन ने बबलू तथा रमजान अंसारी के साथ मिलकर बर्मामाइंस टय़ूब डिवीजन गेट के पास हत्या की थी. हत्या करने के बाद तीनों ने हथियार को बर्मामाइंस कोढ़िया बस्ती में गाड़ दिया था. पुलिस ने बबलू तथा रमजान अंसारी को बीती रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 9:42 AM

जमशेदपुर: गोलमुरी के व्यापारी विनोद अग्रवाल से रुपये लूटने के लिए कुख्यात अपराधी सलाउद्दीन ने बबलू तथा रमजान अंसारी के साथ मिलकर बर्मामाइंस टय़ूब डिवीजन गेट के पास हत्या की थी. हत्या करने के बाद तीनों ने हथियार को बर्मामाइंस कोढ़िया बस्ती में गाड़ दिया था. पुलिस ने बबलू तथा रमजान अंसारी को बीती रात होटल सिटी इन के पास से गिरफ्तार किया है.

दोनों की निशान पर कोढ़िया बस्ती से एक 9 एमएम का पिस्टल तथा दो जिंदा गोली बरामद किया है. बाइक जब्त करने में पुलिस टीम जुटी हुई है. घटना में तीन अन्य लोग रैकी कर रहे थे, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. यह जानकारी एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में दी.

चेपापुल के समीप ट्रांसपोर्टकर्मी पप्पू यादव की हत्या के आरोप में जेल में बंद सलाउद्दीन को पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर लेने के दौरान की गयी पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ है. पूछताछ के बाद सलाउद्दीन को मंगलवार को वापस जेल भेज दिया गया. सलाउद्दीन ने बबलू व रमजान की मदद से 22 मई ट्रांसपोर्टकर्मी की हत्या कर चार लाख रुपये लूटे थे. घटना के बाद सभी फरार हो गये. कुछ दिनों के बाद तीनों शहर पहुंचे और व्यापारी की हत्या की.