राजनेताओं को सताने लगा कोर्ट का डर

जमशेदपुर: मंगलवार का दिन. समय करीब 12 बजकर 30 मिनट. कोर्ट के अपने कमरे में अधिवक्ता केवल कृष्ण अपने क्लाइंट के साथ बातचीत कर रहे थे. इसी बीच पूर्व विधायक और झाविमो नेता दुलाल भुइयां दल-बल के साथ वहां पहुंचे. अमूमन खुद कोर्ट आने से परहेज करने वाले श्री भुइयां खुद अधिवक्ता के चेंबर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 9:43 AM

जमशेदपुर: मंगलवार का दिन. समय करीब 12 बजकर 30 मिनट. कोर्ट के अपने कमरे में अधिवक्ता केवल कृष्ण अपने क्लाइंट के साथ बातचीत कर रहे थे. इसी बीच पूर्व विधायक और झाविमो नेता दुलाल भुइयां दल-बल के साथ वहां पहुंचे. अमूमन खुद कोर्ट आने से परहेज करने वाले श्री भुइयां खुद अधिवक्ता के चेंबर में आये और वहां आकर उन्होंने केस के बारे में पूरी जानकारी ली और वापस लौट गये.

उनके ऊपर दायर एक किडनैपिंग (अपहरण) के मामले की सुनवाई होने वाली है, जिसकी तिथि जानने के लिए वे आये थे. यह एक बानगी भर है, जो खौफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्पन्न हुआ है. राजनेताओं को कोर्ट का डर सताने लगने लगा है. कुछ लापरवाही करने वाले राजनेता अब काफी गंभीर हो गये हैं. हर कोई कोर्ट के हर डेट की जानकारी ले रहा है.