आदिवासी समाज का मशाल जुलूस, नुक्कड़ सभा फोटो हैरी की
संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय आदिवासी महासभा की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने मंगलवार को साकची गोलचक्कर पर नुक्कड़ सभा व मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान जिलाध्यक्ष-कृष्णा हांसदा ने कहा कि एक व दो जनवरी को आदिवासी समाज खरसावां गोलीकांड के शहीदों व पोटो हो को श्रद्धासुमन अर्पित करेगा. समाज एक व दो जनवरी को किसी तरह […]
संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय आदिवासी महासभा की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने मंगलवार को साकची गोलचक्कर पर नुक्कड़ सभा व मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान जिलाध्यक्ष-कृष्णा हांसदा ने कहा कि एक व दो जनवरी को आदिवासी समाज खरसावां गोलीकांड के शहीदों व पोटो हो को श्रद्धासुमन अर्पित करेगा. समाज एक व दो जनवरी को किसी तरह का उत्सव नहीं मनायेगा. उन्होंने कहा कि एक जनवरी 1948 को खरसावां गोली कांड एवं दो जनवरी 1948 को स्वतंत्रता सेनानी पोटो हो फांसी दी गयी थी. नुक्कड़ सभा व मशाल जुलूस में बिरसा सेना एवं ग्राम सभा के पदाधिकारी शामिल हुए. मशाल जुलूस में हिचिर होरो, इंद्र मुर्मू, बीरेंद्र सामद, अनिल लागुरी, चुनाराम बास्के, अमर सिंह, मुकेश हेंब्रम, प्रकाश जामुदा, रवि पाडे़या, हरिमोहन टुडू, नायके हेंब्रम, सुखराम टुडू, माताल हांसदा, शक्तिपदो हांसदा, होपना हांसदा व अन्य उपस्थित थे.