हो समाज खरसावां के शहीदों को देगा श्रद्धांजलि फोटो 30 डीएस 3
साकची में मशाल जुलूस आजएक को काला दिवस के रुप में मनायेंगेजमशेदपुर. आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने टुइलाडुंगरी स्थित सरना स्कूल में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरूली ने कहा कि आदिवासी हो समाज एक जनवरी को काला दिवस के रुप में मनायेगा. शहर से हो समाज के लोग […]
साकची में मशाल जुलूस आजएक को काला दिवस के रुप में मनायेंगेजमशेदपुर. आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने टुइलाडुंगरी स्थित सरना स्कूल में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरूली ने कहा कि आदिवासी हो समाज एक जनवरी को काला दिवस के रुप में मनायेगा. शहर से हो समाज के लोग खरसावां शहीद स्थल पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस की शक्ल में पहुंचेंगे और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. बुधवार को साकची गोलचक्कर से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. श्री बिरुली ने कहा कि आदिवासी समाज को हमेशा उनके हक व अधिकार से वंचित रखने का प्रयास किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में दुगाई कुंकल, मनोज मेलगांडी, रवि सांवैया, उपेंद्र बानरा, बिष्णु बानरा, साधु चरण बानरा, सुनील सांवैया, सुरा गागराई व अन्य उपस्थित थे.