चौका : रांची से कोलकाता जा रही बस पलटी, एक की मौत
फोटो : 30 चांडिल 1- दुर्घटनाग्रस्त बस़- बीच सड़क पर बस पलटने के कारण एनएच के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार चांडिल. चौका मोड़ में एनएच 33 पर सोमवार की आधी रात में रांची से कोलकाता जा रही कृष्णा एंड कृष्णा नामक यात्री बस (जेएच 13 बी 8308) अनियंत्रित होकर पलट गई. इस […]
फोटो : 30 चांडिल 1- दुर्घटनाग्रस्त बस़- बीच सड़क पर बस पलटने के कारण एनएच के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार चांडिल. चौका मोड़ में एनएच 33 पर सोमवार की आधी रात में रांची से कोलकाता जा रही कृष्णा एंड कृष्णा नामक यात्री बस (जेएच 13 बी 8308) अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में बस पर सवार एक यात्री की मृत्यु बस के नीचे दब जाने के कारण हो गई. जबकि करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. इस संबंध में चौका थाना प्रभारी आरडी सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बस के नीचे दबकर कोलाघाट निवासी अरुप कुमार मांझी की मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए सभी यात्रियों को जीवन रक्षक एंबुलेंस के सहारे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया है. घायलों में खिदीरपुर निवासी बासुदेव बोगली, गोपाल जेना, शांति गुम्ली, पश्चिम मेदनापुर शतीकारी निवासी निर्मल माझी, कोलाघाट निवासी पिंकु बोगली आदि है,जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में चल रहा है़ बीच सड़क पर बस पलटने के कारण एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. चौका पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन सुचारु करवाया.