घाघीडीह से दुमका जेल भेजा गया अखिलेश सिंह

जमशेदपुर: अपराधी अखिलेश सिंह को मंगलवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल भेज दिया गया. प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर उसको दुमका जेल भेजा गया है. घाघीडीह जेल से स्थानांतरित करने का निर्णय मई में ही ले लिया गया था. इस पर पूर्व एसएसपी अखिलेश झा व पूर्व उपायुक्त हिमानी पांडेय ने सहमति दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 9:43 AM

जमशेदपुर: अपराधी अखिलेश सिंह को मंगलवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल भेज दिया गया. प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर उसको दुमका जेल भेजा गया है.

घाघीडीह जेल से स्थानांतरित करने का निर्णय मई में ही ले लिया गया था. इस पर पूर्व एसएसपी अखिलेश झा व पूर्व उपायुक्त हिमानी पांडेय ने सहमति दे दी थी. अब इसकी औपचारिकता पूरी की गयी. वहीं, अखिलेश सिंह को दुमका जेल छोड़ने के लिए काफी संख्या में आजसू नेता कारों से कैदी वैन के पीछे रवाना हुए.

क्यों किया गया स्थानांतरित
जिला पुलिस की ओर से जेल आइजी को भेजी गयी रिपोर्ट में बताया गया था कि जेल से ही अखिलेश सिंह गिरोह का संचालन कर रहा है. वह जेल में 50-60 समर्थकों के साथ रहता है. अपराध की योजना बनाता है. जेल में अलग से अखिलेश सिंहग्रुप का भोजन बनता है. कोर्ट में पेश भी अखिलेश सिंह अपनी मर्जी से होता है. इसके कारण शहर की विधि-व्यवस्था बिगड़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version