मांझी परगना महाल का जिला बंद आज, 26 दंडाधिकारी तैनात

संवाददाता, जमशेदपुरअसम में आदिवासियों की हत्या के विरोध में मांझी परगना महाल की ओर से बुधवार को पूर्वी सिंहभूम बंद की घोषणा की गयी है. बंद को देखते हुए धालभूम एसडीओ के आदेश से 26 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. दंडाधिकारियों की तैनाती 31 दिसंबर को सुबह 6 बजे से बंद समाप्ति तक के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुरअसम में आदिवासियों की हत्या के विरोध में मांझी परगना महाल की ओर से बुधवार को पूर्वी सिंहभूम बंद की घोषणा की गयी है. बंद को देखते हुए धालभूम एसडीओ के आदेश से 26 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. दंडाधिकारियों की तैनाती 31 दिसंबर को सुबह 6 बजे से बंद समाप्ति तक के लिए की गयी है. जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में बंद के दौरान विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है. इधर, मांझी परगना महाल ने बंद से आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version