21-24 तक चार दिन की हड़ताल25 को रविवार26 को गणतंत्र दिवस -16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल के संकेत उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर लंबित वेतन समझौता को लेकर 7 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल का आ ान किया गया है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के पदाधिकारियों-सदस्यों ने मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बिष्टुपुर के सामने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व एनसीबीए के अध्यक्ष कॉमरेड आरएन सिंह ने किया. इसमें बीइएफआइ के कॉमरेड स्वर्ण कमल दासगुप्ता, एआइबीओसी के वी अशोक कुमार, कॉ आरपी सिंह, कॉ लक्ष्मण लोहरा, एसबीआइओए के कॉ मनोज कुमार, एनसीबीइ के कॉ सपन कुमार दास, एसबीआइएसए के कॉ शशि कुमार शामिल थे. धरना को संबोधित करते हुए बैंक यूनियन के नेताओं ने कहा कि सात की हड़ताल के बावजूद यदि सरकार नहीं मानी तो 21-24 जनवरी तक चार दिनों की हड़ताल की जायेगी. 25 को रविवार और 26 को गणतंत्र दिवस (सोमवार) होने के कारण बैंक 6 दिन लगातार बैंकों के बंद रहने के बाद भी अगर सरकार की तंद्रा भंग नहीं हुई तो 16 मार्च से बैंककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
Advertisement
बैंकों में सात जनवरी को हड़ताल (उमा शंकर से मंगवा लें फोटो)( फोटो नहीं दिख रही है)
21-24 तक चार दिन की हड़ताल25 को रविवार26 को गणतंत्र दिवस -16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल के संकेत उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर लंबित वेतन समझौता को लेकर 7 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल का आ ान किया गया है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के पदाधिकारियों-सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement