गोविंदपुर : रंगदारी का विरोध करने पर पिटाई
जमशेदपुर. गोविंदपुर के कनफुटा में मकान बना रहे कामेश्वर प्रसाद से 10 हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी. विरोध करने पर कोकिल लोहार, परसुराम लोहार, मंगल लोहार तथा अजीत ने मिलकर कामेश्वर को पीट दिया. सभी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक कनफुटा में कामेश्वर प्रसाद के बेटा उपेंद्र […]
जमशेदपुर. गोविंदपुर के कनफुटा में मकान बना रहे कामेश्वर प्रसाद से 10 हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी. विरोध करने पर कोकिल लोहार, परसुराम लोहार, मंगल लोहार तथा अजीत ने मिलकर कामेश्वर को पीट दिया. सभी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक कनफुटा में कामेश्वर प्रसाद के बेटा उपेंद्र कुमार सिंह का घर बन रहा है.