12 लाख से बनेगी जाहेरथान की चहारदीवारी ( फोटो डीएस 6
-टाटा स्टील के सहयोग से होगा निर्माण-हलुदबनी जाहेरथान की चहारदीवारी का शिलान्यास संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील- टीसीसी के सहयोग से परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी ग्राम जाहेरथान की चहारदीवारी तैयार की जायेगी. इसमें 12 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मंगलवार को जिला पार्षद राजकुमार सिंह, पूर्व विधायक कृष्णा मार्डी एवं मुखिया रामचंद्र टुडू ने कुदाल चला कर […]
-टाटा स्टील के सहयोग से होगा निर्माण-हलुदबनी जाहेरथान की चहारदीवारी का शिलान्यास संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील- टीसीसी के सहयोग से परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी ग्राम जाहेरथान की चहारदीवारी तैयार की जायेगी. इसमें 12 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मंगलवार को जिला पार्षद राजकुमार सिंह, पूर्व विधायक कृष्णा मार्डी एवं मुखिया रामचंद्र टुडू ने कुदाल चला कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान-रंजीत हांसदा, सुकलाल टुडू, कुशल मुर्मू, मानु मार्डी, दुर्गाचरण मुर्मू, मुनी राम मार्डी, चैतन टुडू, मेघलाल टुडू, जितराई मुर्मू, प्रेम सागर, घासीराम मुर्मू, सिंगराई टुडू, कुंवर टुडू समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.