बाबूडीह लालभट्टा में असम के सीएम का पुतला फूंका
जमशेदपुर: असम में आदिवासियों की हो रही हत्या के खिलाफ हो समाज ने विरोध जताया. बाबूलाल भट्टा में कैंडल जुलूस निकाला व असम के सीएम का पुतला जला कर विरोध जताया. भोला सांडिल ने कहा कि असम के सोनितपुर और कोकराझाड़ में बोडो उग्रवादी आदिवासियों की हत्या कर रहे हैं. दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया […]
जमशेदपुर: असम में आदिवासियों की हो रही हत्या के खिलाफ हो समाज ने विरोध जताया. बाबूलाल भट्टा में कैंडल जुलूस निकाला व असम के सीएम का पुतला जला कर विरोध जताया. भोला सांडिल ने कहा कि असम के सोनितपुर और कोकराझाड़ में बोडो उग्रवादी आदिवासियों की हत्या कर रहे हैं. दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. वहीं इसे रोकने में विफल असम सरकार को बरखास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को 10 लाख और घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा एवं पुनर्वास-सुरक्षा की व्यवस्था की जाये. इस अवसर पर सुरा बिरुली, मनीष बलमुचु, रवि उपेद्र बानरा, मनोज मेलगांडी, बिष्णु बानरा, चैतन, लाल मोहन जामुदा समेत काफी संख्या में हो समाज के लोग उपस्थित थे.