एक्सएलआरआइ के गौरव वल्लभ ने बनायी राज्यों के प्रदर्शन की रिपोर्ट
फोटो है गौरव वल्लभ का जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ के डॉ गौरव वल्लभ ने भाजपा के पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. इसमें भाजपा शासित राज्यों सहित अन्य दलों द्वारा शासित राज्यों की स्थिति और शासकीय व्यवस्था (गवर्नेंस) पर विस्तार से चर्चा की गयी है. इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
फोटो है गौरव वल्लभ का जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ के डॉ गौरव वल्लभ ने भाजपा के पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. इसमें भाजपा शासित राज्यों सहित अन्य दलों द्वारा शासित राज्यों की स्थिति और शासकीय व्यवस्था (गवर्नेंस) पर विस्तार से चर्चा की गयी है. इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लांच किया. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक डॉ श्री गौरव ने राज्यों के प्रदर्शन पर पूरी रिपोर्ट तैयार की है. डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने इसमें सहयोग किया है. रुल ऑफ लॉ (कानून का राज) से लेकर सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गयी है. डॉ गौरव वल्लभ की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश सबसे ऊपर, जबकि गुजरात और राजस्थान में भी भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ के डिलीवरी सिस्टम और मातृ शिशु मृत्यु दर पर विस्तार से चर्चा की गयी. रिपोर्ट में बताया गया कि भाजपा शासित राज्यों का प्रदर्शन काफी बेहतर है. वहीं वामपंथी दलों द्वारा शासित राज्यों का प्रदर्शन नकारात्मक बताया गया. इनके विकास के पैमाने को भी खारिज किया गया है.
