जमशेदपुर का सिर ऊंचा रखूंगा : विद्युत-सरयू ( हैरी-19)
फोटो है हैरी कावरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहर के लोगों ने हमें जनप्रतिनिधि चुना है, उनके मान-सम्मान का हमेशा ख्याल रखेंगे. शहर के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा हो ऐसा काम करेंगे. यह बातें सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहीं. दोनों मंगलवार को सोनारी स्थित जॉगर्स पार्क में […]
फोटो है हैरी कावरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहर के लोगों ने हमें जनप्रतिनिधि चुना है, उनके मान-सम्मान का हमेशा ख्याल रखेंगे. शहर के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा हो ऐसा काम करेंगे. यह बातें सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहीं. दोनों मंगलवार को सोनारी स्थित जॉगर्स पार्क में आयोजित जॉगर्स क्लब के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर सांसद और विधायक को सम्मानित किया गया. सांसद ने कहा कि उन्होंने एनएच के मुद्दे पर तेजी से काम किया है. यूसिल के माध्यम से न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना के लिए पहल की है. पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधांए सर्वसुलभ कराने के लिए प्रयास चल रहा है. विधायक सरयू राय ने कहा कि उनके संज्ञान में जो भी बातें लायी जायेगी उसे पूरा करेंगे. अगर जन विरोधी काम न हो, वो अवश्य पूरा होगा. कार्यक्रम का संचालन क्लब के आरएन राणासरिया ने किया जबकि अध्यक्ष आरपी त्यागी ने सभी का स्वागत किया. इस मौके पर टीनू अग्रवाल, जेपी सिंह समेत बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य और परिवार के लोग मौजूद थे.
