सोनारी : फायरिंग का मामला दर्ज, पूछताछ जारी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी पीएनबी कॉलोनी में पेंटिंग ठेकेदार मैनेजर यादव को गोली मारने के मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि पहले से हिरासत में लिये मोहन यादव को पुलिस ने छोड़ दिया है. इधर घायल ठेकेदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी पीएनबी कॉलोनी में पेंटिंग ठेकेदार मैनेजर यादव को गोली मारने के मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि पहले से हिरासत में लिये मोहन यादव को पुलिस ने छोड़ दिया है. इधर घायल ठेकेदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ठेकेदार को गोली क्यों मारी गयी, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं. एसएसपी एवी होमकर ने बताया कि पुलिस एक-दो दिनों में मामले का खुलासा करेगी. मालूम हो कि सोमवार की रात सोनारी पीएनबी कॉलोनी मेनगेट के अंदर पेटिंग ठेकेदार को गोली मारी गयी थी. काले रंग की पल्सर पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये थे.