ठंड को लेकर अलाव जलाने का निर्देश

जमशेदपुर. बढ़ती ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी ने महत्वपूर्ण चौक -चौराहों पर मंगलवार से अलाव जलाने का आदेश दिया है. जहां अलाव जलेगादक्षिण घाघीडीह पंचायत में हरहरगुट्टू शीतला मंदिर चौक, पश्चिम घाघीडीह-मतलाडीह छाता मेला क्लब के सामने, पूर्वी कीताडीह-मार्शल क्लब के समीप, उत्तरी बागबेड़ा-सिद्धो-कान्हू मैदान सामुदायिक भवन के सामने, पुड़ीहासा-सुंदरनगर चौक, बागबेड़ा कॉलोनी-बागबेड़ा डीबी चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:06 AM

जमशेदपुर. बढ़ती ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी ने महत्वपूर्ण चौक -चौराहों पर मंगलवार से अलाव जलाने का आदेश दिया है. जहां अलाव जलेगादक्षिण घाघीडीह पंचायत में हरहरगुट्टू शीतला मंदिर चौक, पश्चिम घाघीडीह-मतलाडीह छाता मेला क्लब के सामने, पूर्वी कीताडीह-मार्शल क्लब के समीप, उत्तरी बागबेड़ा-सिद्धो-कान्हू मैदान सामुदायिक भवन के सामने, पुड़ीहासा-सुंदरनगर चौक, बागबेड़ा कॉलोनी-बागबेड़ा डीबी चौक थाना के समीप, पूर्वी-उत्तरी बागबेड़ा-लाल बिल्डिंग चौक, उत्तरी करनडीह-झारखंड नगर मुखिया घर के सामने, दक्षिणी करनडीह-करनडीह चौक के पास, कीताडीह-खासमहल चार खंभा चौक के समीप, बागबेड़ा-टीओपी रेलवे स्टेशन के पास एवं चाईबासा बस स्टैंड स्टेशन के पास .

Next Article

Exit mobile version