बीओआइ : आरसेटी ने दिया मशरुम खेती का नि:शुल्क प्रशिक्षण (30 बैंक ऑफ इंडिया)

जमशेदपुर. बैंक ऑफ इंडिया के आरसेटी (स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा छह दिवसीय मशरूम की खेती का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया. इसका उदघाटन संचालक पाथार्ें बंगाबाश ने किया. मौके पर रंजी बेहरा, माला कुमारी उपस्थित थे. अपने संबोधन में पाथार्े बंगाबाश ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की योजनाओं के बारे बताया एवं बैंक से मिलने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 1:02 AM

जमशेदपुर. बैंक ऑफ इंडिया के आरसेटी (स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा छह दिवसीय मशरूम की खेती का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया. इसका उदघाटन संचालक पाथार्ें बंगाबाश ने किया. मौके पर रंजी बेहरा, माला कुमारी उपस्थित थे. अपने संबोधन में पाथार्े बंगाबाश ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की योजनाओं के बारे बताया एवं बैंक से मिलने वाली वित्तीय सहायता के बार में जानकारी दी. माला कुमारी ने बताया कि वर्ष 2014-2015 में 17 प्रशिक्षण कार्यक्र मों के माध्यम से 466 ग्रामीण युवक – युवितयों को प्रशिक्षित किया गया है. कुल 129 प्रशिक्षण कार्यक्र मों में 3752 युवक – युवितयों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्लांट नर्सरी प्रबंधन, मछली पालन, सब्जी नर्सरी, फूल की खेती एवं जेनेरल इडपी का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीपीएल वर्ग को प्राथमिकता दी जायेगी. इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवितयां अपना आवेदन आरसेटी टेल्को शाखा जमा करायें.

Next Article

Exit mobile version