वीजी गोपाल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

जमशेदपुर. वीजी गोपाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से वीजी गोपाल स्कॉलरशिप 2014 के लिए नोटिस निकाला गया है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके तहत इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई के लिए 12 हजार रुपये प्रति वर्ष दिया जायेगा. इसके अलावा इंजीनियरिंग, मेडिसिन, कंप्यूटर साइंस, बिजनेस मैनेजमेंट, पर्सनल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, एकाउंटेंसी जैसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 1:02 AM

जमशेदपुर. वीजी गोपाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से वीजी गोपाल स्कॉलरशिप 2014 के लिए नोटिस निकाला गया है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके तहत इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई के लिए 12 हजार रुपये प्रति वर्ष दिया जायेगा. इसके अलावा इंजीनियरिंग, मेडिसिन, कंप्यूटर साइंस, बिजनेस मैनेजमेंट, पर्सनल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, एकाउंटेंसी जैसी पीजी की पढ़ाई के लिए 9 हजार रुपये प्रति वर्ष, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए 9 हजार रुपये प्रति वर्ष, प्लस टू कोर्स के लिए 7200 रुपये प्रति वर्ष दिया जायेगा. 20 लोगों को यह स्कॉलरशिप मिलेगा. इसमें पांच महिलाओं का चयन किया जायेगा. जिस भी कर्मचारी का वेतन 47 हजार 960 रुपये प्रति वर्ष से कम होगा, उनको ही यह दिया जायेगा. इसके लिए बकायदा सेलेक्शन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. इसके लिए आवेदन फॉर्म 30 दिसंबर 2014 से 29 जनवरी 2014 तक टाटा स्टील के इंप्लायमेंट ब्यूरो के सीनियर मैनेजर के दफ्तर से मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version