नव वर्ष संकल्प – सोनी कुमारी
सोनी कुमारी, मानगो सिर्फ सकारात्मक सोचूंगी नये साल में मैं संकल्प ले रही हूं कि अपनी नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने की कोशिश करूंगी. ऑलवेज थिंक पॉजिटिव के तर्ज पर ही काम करूंगी. हम अच्छा सोचेंगे तो अच्छा करेंगे भी. यदि हम कुछ बुरा सोचेंगे तो इसका असर हमारे काम पर भी पड़ेगा. […]
सोनी कुमारी, मानगो सिर्फ सकारात्मक सोचूंगी नये साल में मैं संकल्प ले रही हूं कि अपनी नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने की कोशिश करूंगी. ऑलवेज थिंक पॉजिटिव के तर्ज पर ही काम करूंगी. हम अच्छा सोचेंगे तो अच्छा करेंगे भी. यदि हम कुछ बुरा सोचेंगे तो इसका असर हमारे काम पर भी पड़ेगा. साथ ही मैं नये साल में कुछ नया करने की कोशिश करूंगी. मैं टीचिंग लाइन में जाना चाहती हूं. टीचर बनना मेरा ख्वाब है. इसके लिये नव वर्ष में मैं बीएड में दाखिला लूंगी और टीचर की तैयारी करूंगी. मुझे दूसरों को शिक्षित करना अच्छा लगता है. इसलिए मैं नये वर्ष में यह संकल्प ले रही हूं.