नववर्ष में संगठन हित में कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मंथन

फोटो31 नोवा 1 – बैठक में समाज को सशक्त बनाने पर मंथन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीडुकासाई स्थित आदिवासी क्लब में आदिवासी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें वर्ष 2014 को अलविदा कर नववर्ष 2015 में संगठन हित में भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मंथन किया गया. जिसमें आदिवासियों की कला-संस्कृति, पर्यावरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

फोटो31 नोवा 1 – बैठक में समाज को सशक्त बनाने पर मंथन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीडुकासाई स्थित आदिवासी क्लब में आदिवासी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें वर्ष 2014 को अलविदा कर नववर्ष 2015 में संगठन हित में भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मंथन किया गया. जिसमें आदिवासियों की कला-संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, नशापान व डायन-विषाही जैसी कुरीतियों पर लगाम लगाने, शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिरिया ने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं है. जरूरत इच्छाशक्ति की ताकि जल, जंगल व जमीन का संरक्षण करते हुए आर्थिक समृद्धि लायी जा सकेगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की. नव वर्ष में सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक रूप से आदिवासी समाज को सशक्त बनाने का संकल्प लिया. इसमें महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस करने की बात कही गयी. बैठक में सी पूर्ति, सुशील बरजो, जयराम बरजो, घोसवा बरजो, गौतम मिंज, रमेश सोलंकी समेत अन्य लोगों ने शिरकत की.

Next Article

Exit mobile version