प्रखंड स्तर पर होगा समस्याओं का समाधान

नये साल से प्रत्येक प्रखंड में अभिभावकों संग बैठक करेंगे शिक्षा विभाग के पदाधिकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनये साल में जिला शिक्षा विभाग की कार्यशैली में बदलाव नजर आयेगी. अब तक हर महीने की समीक्षा बैठकें जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में हुआ करती थीं, वह नये साल से प्रखंड स्तर पर होंगी. इसमें अभिभावकों को भी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:05 PM

नये साल से प्रत्येक प्रखंड में अभिभावकों संग बैठक करेंगे शिक्षा विभाग के पदाधिकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनये साल में जिला शिक्षा विभाग की कार्यशैली में बदलाव नजर आयेगी. अब तक हर महीने की समीक्षा बैठकें जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में हुआ करती थीं, वह नये साल से प्रखंड स्तर पर होंगी. इसमें अभिभावकों को भी शामिल किया जायेगा. साथ ही अभिभावकों की शिकायतों व समस्याओं का वहीं समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी 07 जनवरी को बहरागोड़ा में बैठक बुलायी गयी है, जिसमें प्रखंड के बीइइओ समेत सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में बेहतरी के लिए अभिभावकों की राय भी ली जायेगी. साथ ही प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version