विभिन्न समाज के पदाधिकारियों का संकल्प

माझी परगना महाल ‘ वर्ष 2015 में माझी परगना महाल एक बड़ी ताकत के रूप में उभर कर सामने आये, इस दिशा में प्रयास होगा. आदिवासी संताल समाज के लोगों को एकसूत्र में जोड़ेंगे. हर गांव के ग्राम प्रधान व माझी मोंणे होड से परस्पर संपर्क बनाने के लिए माझी परगना महाल के पदाधिकारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:05 PM

माझी परगना महाल ‘ वर्ष 2015 में माझी परगना महाल एक बड़ी ताकत के रूप में उभर कर सामने आये, इस दिशा में प्रयास होगा. आदिवासी संताल समाज के लोगों को एकसूत्र में जोड़ेंगे. हर गांव के ग्राम प्रधान व माझी मोंणे होड से परस्पर संपर्क बनाने के लिए माझी परगना महाल के पदाधिकारी व सदस्यों को निर्देश देंगे. महाल से समाज के ग्रामीण व शहर में रहने वाले तमाम लोगों को जोड़ा जा रहा है. दासमत हांसदा, जुगसलाई तोरोफ परगनाआदिवासी हो समाज ‘ हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए हो भाषा आंदोलन को और तेज किया जायेगा. समाज की युवा टीम ने विगत दिनों बेंगलुरु से रांची तक साइकिल यात्रा की थी. समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए पूरे कोल्हान में बैठक कर रहे हैं. सुरा बिरुली, जिला अध्यक्ष, आदिवासी हो समाज युवा महासभा मुखी समाज ‘समाज को सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे. सालों भर शाखा समिति व सहयोगी समिति के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे. वर्ष 2015 में चयनित कुछ कार्यक्रमों को आगे बढ़ायेंगे. -शंभु मुखी डुंगरी, कार्यकारी अध्यक्ष, जिला युवा मुखी समाज

Next Article

Exit mobile version