साकची में हो समाज ने मशाल जुलूस निकाला- फोटो डीएस 3
संवाददाता, जमशेदपुर आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने बुधवार को खरसावां शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर साकची गोल चक्कर से बसंत टॉकीज तक मशाल जुलूस निकाला. आदिवासी समुदाय के लोग पहली जनवरी को काला दिवस के रूप में मनायेंगे. युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरूली ने कहा कि एक व दो जनवरी को आदिवासी […]
संवाददाता, जमशेदपुर आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने बुधवार को खरसावां शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर साकची गोल चक्कर से बसंत टॉकीज तक मशाल जुलूस निकाला. आदिवासी समुदाय के लोग पहली जनवरी को काला दिवस के रूप में मनायेंगे. युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरूली ने कहा कि एक व दो जनवरी को आदिवासी समाज खरसावां गोलीकांड के शहीदों व पोटो हो को श्रद्धासुमन अर्पित करेगा. समाज एक व दो जनवरी को किसी तरह का उत्सव नहीं मनायेगा. उन्होंने कहा कि एक जनवरी 1948 को खरसावां गोली कांड एवं दो जनवरी 1948 को स्वतंत्रता सेनानी पोटो हो को फांसी दी गयी थी. शहर से हो समाज के लोग कल खरसावां शहीद स्थल पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस की शक्ल में पहुंचेंगे और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. मशाल जुलूस में दुगाई कुंकल, मनोज मेलगांडी, रवि सांवैया, उपेंद्र बानरा, बिष्णु बानरा, साधु चरण बानरा, सुनील सांवैया, सुरा गागराई, राजेश कंडेयांग, गोपी बोदरा, सदन गागराई, सुशील सांवैया, कृष्णा सिरका, शंभु मुखी, सन्नी पाडे़या, संगीता सामद, लीली पाडे़या, बीर सिंह बिरुली विशाल हेस्सा व अन्य उपस्थित थे.